रीवा बड़ी खबर अपडेट : मध्य प्रदेश शासन द्वारा 4 अक्टूबर 2023 को जारी आदेश के मुताविक.. नियमित शिक्षक कि उपस्थिति उपरांत भी अतिथि शिक्षकों को स्कूल से कार्यमुक्त न किए जाने व उन्हें यथावत रखें जाने जारी आदेश के मामले पर रीवा जिले के बी ई ओ व संकुल प्रभारी जो एक असमंजस कि स्थिति में चल रहे थे, जिस कारण कई अतिथि शिक्षक जो स्कूल में अपनी सेवाएं देने से वंचित हो रहे है,
आज मामले में रीवा जिला शिक्षा अधिकारी गंगा उपाध्याय ने मीडिया को बयान जारी कर कहा कि शासन के आदेशानुसार पहले से सेवा दे रहे सभी अतिथि शिक्षकों को रखें जाने हेतू सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारी,संकुल प्रभारी एवं प्राचार्यों को निर्देशित किया गया है कि जो अतिथि शिक्षक जहाँ सेवा दे रहे थे उन्हें वही यथावत रखा जाए।