अतिथि शिक्षकों की बढ़ी हुई वेतन का वायरल स्क्रीनशॉट की सच्चाई

Dharmendra Choudhary
By -
0

मध्यप्रदेश में 60000 से ज्यादा अतिथि शिक्षक वर्तमान में कार्यरत है। 2 सितम्बर 2023 को मुख्यमंत्री ने अतिथि शिक्षकों की महापंचायत में बुलाई और अतिथि शिक्षकों के हित मे बहुत सी घोषणा की जिसमें यह घोषणा यह थी अतिथि शिक्षकों की वेतन दुगना की जा रही हैं। जिसका ऑफिसियल लेटर DPI के द्वारा जारी कर दिया गया है वर्ग 1 - 18000 ,वर्ग 2- 14000 ,वर्ग -10000 निर्धारित किया गया है।

अतिथि शिक्षकों की सितंबर माह की बढ़ी वेतन का वायरल स्क्रीनशॉट

सोशल मीडिया में इस समय एक स्क्रीनशाट वायरल हो रहा है जिसमे अतिथि शिक्षकों की सितम्बर माह की बढ़ी हुई वेतन का बैंक द्वारा 18000₹ क्रेडीट हुए मैसेज को दिखाया गया। साथ एक दूसरा स्क्रीनशॉट वायरल है जिसमे वर्ग 2, 14000₹ का क्रेडिट मैसेज वायरल है। आप

अतिथि शिक्षकों की वेतन 18000₹ स्क्रीनशॉट की क्या है पूरी सच्चाई ?

आप की जानकारी के लिए बता दे अतिथि शिक्षकों के वेतन की जितनी भी स्क्रीनशॉट वायरल है यह सब फर्जी स्क्रीनशॉट है। जिसे किसी व्यक्ति ने एडिट करके सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है। अभी किसी भी जिले में अतिथि शिक्षकों के वेतन के लिए बजट नही प्रदान किया गया। कई जिलों में जुलाई, अगस्त माह का बजट नही दिया गया। ऐसे में यह वायरल स्क्रीनशॉट अतिथि शिक्षकों के लिए चिंता का विषय था। आप की जानकारी के लिए बता दे। gfms पोर्टल में अतिथि शिक्षकों के नए पेमेंट मेंड्यूल को अपडेट किया जा रहा है। जल्द ही अतिथि शिक्षकों को बढ़ा हुआ वेतनमान प्रदान किया जायेगा।





Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!