एटग्रेड अभ्यास पुस्तिका कक्षा 8 विषय गणित अध्याय 1 2023 - 2024 सभी प्रश्न हल सहित | Atgrade Practice Book Class 8 Subject Maths Chapter 1, 2023 - 2024 All Questions with Solutions

Dharmendra Choudhary
By -
0

आज हम आपको को एटग्रेड अभ्यास पुस्तिका कक्षा 8 विषय गणित के अध्याय 1 के सभी प्रश्नों का हल सहित प्रश्न उत्तर बता रहे है। सभी प्रश्न के उत्तर आप देख सकते है।

Atgrade Practice Book Class 8 Subject Maths



प्रश्न -1. परिमेय सँख्या 7/8 का योज्य तत्समक है?

(A) -7/8

(B) 8/7

(C) 0

(D) 7

उत्तर - 0

प्रश्न - 2 . परिमेय सँख्या 7/9 के लिए गुणात्मक तत्समक है ?

(A) 1

(B) 7

(C) -7/9

(D) 9/1

उत्तर - 1

प्रश्न -3. 2/3 की समतुल्य परिमेय सँख्या है ?

(A) 3/2

(B) 4/9

(C) 4/6

(D) 9/4

उत्तर - 4/6

प्रश्न -4. निम्नलिखित में कौन सी सँख्या अपने मानक रूप में है ?

(A) 20/30

(B) 10/4

(C) 1/2

(D) 6/-3

उत्तर - 1/2

प्रश्न -5. (-4/9)+(-4/9) का मान है?

(A) -8/18

(B) 8/9

(C) -8/9

(D) 8/18

उत्तर - -8/9

प्रश्न -6. एक आयताकर भूमि की लंबाई 17/2 मीटर और चौड़ाई 13/2 मीटर है तो भूमि का परिमाप ज्ञात कीजिये  ?

उत्तर - 30 मीटर

प्रश्न -7. एक 7/2 मीटर लंबाई वाले कपड़े में से 5/3 मीटर कपड़ा काटने पर कितना कपड़ा शेष बचेगा  ?

उत्तर - 7/2 - 5/3 = 11/6

प्रश्न - 8. एक हवाई जहाज 1020 किलोमीटर दूरी तय करता है। तो वह 25/6 घण्टे में कितने दूरी तय करेगा  ?

उत्तर - 1020×25/6 = 4250 किलोमीटर

प्रश्न -9. यदि एक 143/2 m तार को बराबर बराबर लंबाई 26 टूकड़े में बाटा जाये तो प्रत्येक टुकड़े की लंबाई क्या होगा  ?

उत्तर - 143/2×26 = 2.75 मीटर

आज की इस पोस्ट में हम ने आपको एटग्रेड अभ्यास पुस्तिका कक्षा 8 विषय गणित के पाठ 1 के सभी 15 प्रश्नो के उत्तर हल सहित भरवा दिए है और भी कक्षाओं के एटग्रेड अभ्यास पुस्तिका के हल सहित उत्तर जानने के लिए हमारे वेबसाइट (Atgrade Practice Book Class 8 Subject Maths )Chapters 2 https://www.newshardin.com को विजिट करें|


Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!