मध्यप्रदेश में कार्यरत 60 हजार से अधिक अतिथि शिक्षकों को अपने बढ़े हुए मानदेय को लेकर बहुत सी विसंगतिया बनी हुई है। आखिरकार अतिथि शिक्षकों का बढ़ा हुआ मानदेय किस माह से मिलने वाला है। जैसा कि आप को पता है कि शिक्षा विभाग ने अतिथि शिक्षक के सितंबर माह तक का बजट जारी कर दिया गया है। मध्यप्रदेश के सभी जिलों के लिए बजट जारी किया जा चुका है।
इस माह से मिलेगा बढा हुआ मानदेय ?
अतिथि शिक्षकों के लिए सभी जिलों के लिए सितंबर माह तक का बजट जारी किया जा चुका है। आप की जानकारी के लिए बता दे। अतिथि शिक्षकों का बढ़ा हु मानदेय अक्टूबर माह से मिलने वाला है। अतिथि शिक्षकों ने भोपाल जाकर जब DPI का घेराव किया और अधिकारियों से मुलाकात की तब जाकर विभाग ने अतिथियों शिक्षकों के मानदेय को लेकर मौखिक रूप से स्पष्ट किया है। कि बढ़ा हुआ मानदेय अक्टूबर माह से दिया जाएगा।
अतिथि शिक्षकों के सितम्बर माह का भुगतान किया गया
विभाग ने जब अतिथि शिक्षकों के बढ़े हुए मानदेय का आदेश निकाला था। उसमे 09/09/2023 से अतिथि शिक्षकों का बढ़ा हुआ मानदेय तत्काल प्रभाव से लागू करने का आदेश दिया था। लेकिन समय से Gust Facalty Portal में बढ़े हुए मानदेय का विकल्प और पोर्टल को अपडेट नही किया जा सका जिसके परिणाम स्वरूप कई जिलों में अतिथि शिक्षकों का सितम्बर माह का मानदेय पुराने रेट से दिया गया। छतरपुर और सतना जिले के कई ब्लॉक का भुगतान किया जा चुका है।