Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 11th January 2024 Episode : सवी की हरिणी आई अचानक हुई जिंदा , डॉक्टर हुए हैरान

Dharmendra Choudhary
By -
0

Gum hum Hai Kisikey Pyaar Meiin 11th January 2024 - गुम है किसी के प्यार में टीवी शो में आप देखेंगे  सवी अपनी हरिनी आई को जिंदा देख काफी ज्यादा खुश होती है। स्टार प्लस के मोस्ट पॉपुलर शो गुम है किसी के प्यार में शो के आने वाले एपिसोड में जहां आप सभी को यह देखने के लिए मिलने वाला है। जब नर्स के कहने पर डॉक्टर हरिनी आई को चेक करता है और देखता है। हरिनी आई अभी जिंदा है। डॉक्टर भी बोल देता है कि यह तो वाकई ही चमत्कार हो गया । यह तो जिंदा है जब मैं  चेक करके गया था तो उस समय इनकी सांसें बिल्कुल भी नहीं चल रही थी। अभी तो इनकी पल्स धीरे-धीरे काम करना शुरू कर दी है। नर्स तुम इन्हें आईसीयू में शिफ्ट करो। सवी डॉक्टर की बातो को सुनकर काफी ज्यादा खुश होती है। और कहती है कम से कम मेरा साथ देने के लिए मेरी आई तो जिंदा है। सीरियल में आगे यह भी दिखाया जाता है। जब सवी को यह बात मालूम चलता है कि समृद्ध को पुलिस वाले गिरफ्तार कर लिए हैं। तो इस बात को सुनकर सवी तुरंत पुलिस स्टेशन चली जाती है। समृद्ध से अपना बदला लेने के लिए सवी पुलिस वालों की गन लेकर समृद्ध को मारने की धमकी देने लगती है। तभी समृद्ध ईसान की सच्चाई बता देता है कि सवी ईसान की वजह से तुम्हारी फैमिली की जान गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!